CAA Protest के विरोध में हिंसा करने वालों पर भड़की Kangana Ranaut | वनइंडिया हिंदी

2019-12-24 1,931

Kangana Ranaut on Citizenship Act: Those who incited violence in protest against the Citizenship Amendment Act (CAA) have faced the displeasure of Bollywood actress Kangana Ranaut. Kangana has said that the Citizenship Act has been passed by both the houses of Parliament. Therefore the protest is wrong. The actress said, 'When you protest, the first thing is that you are not violent. In our country only 3-4% of the people pay tax, the rest depends on the facilities provided by this tax. In such a situation, who gives you the right to burn buses, trains and create uproar? '

Kangana Ranaut on Citizenship Act: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हिंसा भड़काने वालों को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंंगना रनौत (Kangana Ranaut) की नाराजगी का सामना करना पड़ा है। कंगना ने कहा है कि Citizenship Act संसद के दोनों सदनों से पारित हुआ है। इसलिए विरोध गलत है। अभिनेत्री ने कहा, 'जब आप विरोध करते हैं, तो पहली बात यह है कि आप हिंसक नहीं होते हैं। हमारे देश में केवल 3-4% लोग टैक्स भरते हैं, बाकी इस टैक्स से मिलने वाली सुविधाओं पर निर्भर हैं। ऐसे में आपको बसों, ट्रेनों को जलाने और हंगामा करने का अधिकार कौन देता है?'

#CAAProtest #KanganaRanaut #CAA